कोतवाली प्रभारी ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

By: Khabre Aaj Bhi
May 06, 2018
317

लखीमपुर- खीरी पसगवां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी ने पेश की ईमानदारी की अनोखी मिसाल। पसगवां कोतवाली क्षेत्र की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी उचौलिया के पास लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर दिनांक 28-4-2018 को पापाजी ढाबा के पास खङे ट्रक में पीछे से आ रही टाटा मैजिक की टक्कर हो गई थी। जिसमें बारह लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें कुछ मृतको का सामान बरामद हुआ था। मृतक वसीम पुत्र यासीन निवासी सरधना थाना सरधना जिला मेरठ के पास से नगद 39000 रूपये व कपड़ों सहित सामान बरामद हुआ था। जिसको कोतवाली प्रभारी ने सुरक्षित रख दिया था। आज पसगवां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी ने ईमानदारी की मिसाल पेश करतें हुए मृतक वसीम के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया था । म्रतक के पिता यासीन को नगद 39000 रूपये व कपड़ों सहित सामान देकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के इस ईमानदारी की मिशाल को देख कर क्षेत्र में चारों और प्रशंसा हो रही है। बताते चले कि पसगवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी ने अभी तक म्रतको के परिजनो को नगद 83410 रूपये व अन्य सामान वापस किया है । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी ने बताया है कि कुछ मृतको का सामान अभी रह गया है म्रतको के परिजनो को सूचना दे दी गई है जैसे ही परिजन आएगे उनको सामान वापस दे दिया जाएगा ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?