चंद रुपयों की दलाली में गई एक गर्भवती गरीब महिला की जान

By: Riyazul
Feb 08, 2020
297



जौनपुर ; सरकारी एवं निजी अस्पतालों में गरीबों का काल बन बेखौफ हो कर घूम रहे खुलेआम मरीजों के इलाज के दलाल,चंद रुपये के लिए गरीबों के जीवन के साथ खेला जा रहा है मौत का गंदा खेल, प्रशासन मौन  जौनपुर  के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी बाजार चौकी से कुछ दूरी पर स्थित समोपुर बाजार मे जोया क्लीनिक अस्पताल के दलाल सुनील नामक व्यक्ति द्वारा जिला महिला अस्पताल से एक गर्भवती गरीब महिला के परिजनों को कम पैसों में उचित सुविधाओं का लोभ देकर जोया क्लीनिक में दिनांक 07/02/2020 को भर्ती कराया गया मरीज शबाना पत्नी मो. जावेद उम्र (35) निवासी थाना सरायख्वाजा मल्हनी की गर्भवती महिला की डिलवरी कराने हेतु जिला अस्पताल गये थे जहाँ उन्हें निजी अस्पताल का एक दलाल मिला जो जिले के निजी अस्पतालो की दलाली करता है। मरीज के परिजनों को झाँसा देकर जोया क्लीनिक में भर्ती करा कर देर रात्रि मरीज की स्थिति गंभीर बताते हुए बीस हजार रुपये की मांग किया गया मरीज के परिजनों ने किसी तरह भाग दौड़ कर 15000 हजार रुपयों का इंतजाम किया ।

रुपये मिलने के बाद रात मे  ही आपरेशन किया गया बिना रक्त की व्यवस्था किए जिससे मरीज को रात मे  ही रक्त की आवश्यकता थी किन्तु जोया क्लीनिक वालो ने रक्त की कोई व्यवस्था नही किया और मरीज के परिजनों को निजी अस्पताल ने इस धोखे में रखा कि रक्त आ रहा है और बिना रक्त के ही डाक्टर ने आपरेशन कर दिया जिससे मरीज की हालत बेहद गम्भीर होने पर डॉक्टर जाफ़र आब्दी मृतिका शबाना को बुआ हॉस्पिटल में रात्रि ढाई बजे ले गये  जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। शबाना की मौत के बाद निजी अस्पताल के सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गये। परिजनों ने जमकर काटा बवाल ,हंगामा के बाद पहुंचा पुलिस चौकी मृतका शबाना के पति ने अपनी मृत पत्नी के शव को लेकर दिनांक 08/02/2020 को सुबह थाना कोतवाली पहुचा काफी देर के बाद परिजनों ने लिखित तहरीर दिया।

कोतवाली प्रभारी पवन उपाध्याय ने तहरीर दर्ज कर मुकदमा पंजीकृत करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने तहरीर दर्ज कर लगभग 1 बजे मृतका शबाना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। खबर लिखे जाने तक आरोपी जोया क्लीनिक के डाक्टर की गिरफ्तारी नही हो सकी है। वही एक ऐसी ही घटना मे मछली शहर कस्बे के एक प्राइवेट नर्सिंग होम मे भी इलाज के दौरान जच्चा बच्चा के मरने के बाद आनन फानन मे अस्पताल प्रबंध के लोगो ने मामला ले दे कर सलटा लिया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?