पत्रकारो पर हमले के आरोपी की जमानत खारिज

By: Izhar
May 06, 2018
374

जौनपुर/शाहगंज बीते गुरुवार को खेतासराय में पत्रकार व उनके साथियों पर हुए प्राणघातक हमले में एक आरोपी की जमानत एसडीएम शाहगंज ने खारिज कर दी। तथा जेल भेज दिया। मामले में अगली सुनवाई 17 मई को नियत की गई है। गौरतलब है कि गुरुवार को जौनपुर से वापस लौटते समय वाहनों के ओवरटेक में हुई मामूली कहासुनी को लेकर लगभग आधा दर्जन दबंगों ने पत्रकार संतोष पांडेय व उनके साथियों की गाड़ी रुकवाकर उन पर रिंच, पाना व लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। घटना में श्री पांडेय सहित पत्रकार गुलाम साबिर, मोहम्मद मुस्तकीम तथा मोहम्मद शकील गंभीर रूप से घायल हुए थे। बाद में श्री पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने खेतासराय थाने के हिस्ट्रीशीटर मझौरा निवासी फैजान उसके भाई रिजवान तथा जमदहां निवासी एजाज तथा उनके वाहन चालक सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। आरोपियों में से एक रिजवान को पुलिस ने हिरासत में लिया और शनिवार को शांति भंग में चालान कर दिया। किंतु मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने जमानत खारिज करते हुए उसे जेल भेज दिया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?