To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर। लूट और हत्या का मास्टरमाइंड व 20 हजार इनामियां वाहिद अंसारी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि पांच मई को क्राइम ब्रांच पुलिस व सादात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महराजगंज रेलवे क्रासिंग के पास वाहिद अंसारी को पिस्टल, मोबाइल, नकदी, सोने की अंगूठी व चेन के टुकड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान वाहिद अंसारी ने पुलिस को बताया कि फरवरी में जेल से निकलने के बाद वह अपने साथी फैजान अंसारी, दीपक यादव व पंकज दूबे से मिलकर 24 फरवरी को हरबंश उर्फ पिंटू यादव की हत्या कर दिये। इसके बाद 24 अप्रैल को बहरियाबाद थाना क्षेत्र में एक सर्राफा की दुकान को असलहा दिखाकर लूट लिया था। एक मई को सैदपुर से बहरियाबाद जाते समय एक व्यक्ति को गोली मारकर लूट लिये। तीन मई के शाम को मैं और दीपक यादव जब मिर्जापुर गांव के पानी टंकी के पास बैठे थें तभी मोटरसाइकिल पर सवार लड़के व महिला का सोने का चेन छीनकर उसे गोली मारकर भाग गये। तीन मई को ही आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के सरायं भाठी निवासी राधेश्याम यादव को जान से मारने की नियत से फायर किये और भाग गये। पुलिस ने अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम को आईजी वाराणसी ने 20 हजार रुपया नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers