19 गोवंशीय जानवरों को पुलिस ने किया बरामद

By: Izhar
May 06, 2018
295

बस्ती पुलिस ने तस्करी के लिए जा रही 19 गोवंशीय जानवरों को बरामद किया है। इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री योगी आदेश को जिम्मेदार धता बताने में लगे शनिवार को जिले के कोतवाली इलाके के टोल प्लाजा से पहले गुजर रहे ट्रक को रुकवाने की कोशिश की तो ट्रक चालक ने रफ्तार बढ़ा दी जिसे जिले की क्राइम ब्रांच की टीम ने टोल नाके पर रोक लिया। इस दौरान एक तस्कर पकड़ा गया जबकि अन्य पाँच मौके से फरार हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुबह पुलिस की टीम को सूचना मिली कि पंजाब से पश्चिम बंगाल को मवेशियों से भरी ट्रक गुजरने वाली है जिसमें बैल लादकर ले जाया जा रहा है। सूचना पर सक्रिय टीम ने टोल नाके के पास डेरा जमा दिया भोर के वक्त जब संदिग्ध ट्रक गुजरा तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रक ड्राइवर ने भागने गाड़ी को भगाने लगा जिसे टोल प्लाजा पर धर लिया गया। ट्रक की जांच में 19 बैल बरामद हुए जिन्हें स्थानीय व्यक्ति को सुपुर्द करते हुए पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?