दो बाईक की टक्कर में एक मौत

By: Prakash
May 05, 2018
376

*महाराजगंज के फरेंदा से धानी मार्ग पर दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में धानी बाजार निवासी कपिल देव गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता उम्र करीब 38 वर्ष की धानी मार्ग छितही के पास रोड एक्सीडेंट हो गया।जिसमे कपिल देव अकेले बाइक चला रहे थे।हेलमेट न पहनने के कारण उनके सर में गम्भीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना पर मौके पर फरेंदा पुलिस पहुंच कर तत्काल बनकटी के गये जहां डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर दिये।पुलिस पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, कपिल देव गुप्ता कल शाम को अपने बाइक से धानी बाजार से फरेंदा की तरफ निकले थे कि शाम 6 बजे के करीब रास्ते मे छितही के पास उनकी एक्सीडेंट हो गया।कपिल देव के पिता धानी से रिटायर्ड पोस्ट मैन हैं। कपिल देव के बड़े भाई दिल्ली में सी बी आई इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं।घटना की सूचना पर वह दिल्ली से अपने घर के लिए रवाना हो चुके हैं।कपिल देव के पास दो बच्चे हैं जिसमे एक लड़का व एक लड़की हैं। घटना की जानकारी होते ही पूरे परिवार में कोहराम से मच गया।सबका रो रोकर बुरा हाल है।


Prakash

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?