परिवहन विभाग की मनमानी आई सामने

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 01, 2020
420


रिपोर्ट : मेराज अहमद 

भिनगा श्रावस्ती : जहां से बसें भिनगा के लिए रवाना होती हैं,यहां जब मीडिया टीम पहुंची और बस स्टैंड पर मौजूद ड्राइवरों से पूछताछ किया तो ड्राइवरों का यह आरोप है कि,जो ऑटो रिक्शा है वह खुलेआम बहराइच से भिनगा की सवारी एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं,जिससे बस चालकों को सवारिया नहीं मिल पा रही हैं।जिसकी वजह से बस चालक परेशान हैं ड्राइवरों से जब पूछताछ किया गया तो उनका साफ साफ कहना है कि, कई आटो रिक्सा चालक सवारियों को बिठा कर बहराइच से भिनगा को निकल जाते हैं।जिससे बस चालकों को सवारियां नहीं मिल पाती हैं,वहीं दुसरी तरफ बस चालकों का आरोप है कि,पुलिस बिभाग आटो रिक्सा चालको से महीने में रूपया लेती है

,यही ही नहीं बहराइच और श्रावस्ती कि,स्थिति सेम है।लेकिन फिर भी प्रसासन मौन है,वहीं विभागीय अधिकारियों को व परिवहन विभाग को एप्लीकेशन देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई वहीं दूसरी तरफ बस यूनियन के अध्यक्ष दुर्गेश पान्डे से जब पूछताछ किया गया तो उनका भी साफ-साफ कहना है कि कई बार A.R.T.O. श्रावस्ती व बहराइच से इस सम्बन्ध में बात की गयी तो परिवाहन विभाग पुलिस पर आरोप लगा रही है

कि,इसमें पुलिस कार्यवाही करेगी वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि,ये कार्य मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता वही इस सम्बन्ध में परिवाहन विभाग को एप्लीकेशन दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई,अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि,इस तरह परिवहन विभाग की लापरवाही सामने आ रही है।और परिवहन विभाग खुद मूकदर्शक बना हुआ है तो ऐसे में लाजमी हो जाता है।कि,कहीं न कहीं परिवहन विभाग की मिलीभगत हो सकती है,जिस पर प्रशासन को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?