स्नातक हितों की आवाज सदन में खामोश हो गई : रामकुमार सिंह

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 19, 2022
306

By : नवनीत मिश्र

श्रावस्ती : गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी राम कुमार सिंह ने बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच जनपद के जनसंपर्क के दौरान अनेक विद्यालयों व स्नातक मतदाताओं से स्नातक हितों की बात मजबूती से सदन में रखने का वादा किया और साथ ही साथ श्री सिंह ने कहा कि 2 दशकों से स्नातक हितों की बात उठाने वाले सदन में खामोश हैं। 

तपसी इंटर कॉलेज सिमरहा में शिक्षकों को संबोधित करते हुए रामकुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भारी गिरावट आई है। जिससे  शिक्षक व छात्र दोनों का अहित हुआ है। शिक्षकों के अधिकार समानता की जगह विषमता की तरफ चली गई है। शिक्षकों की एक नई खेप आई है, जिन्हें कहीं शिक्षामित्र, कहीं अनुदेशक, कहीं तदर्थ शिक्षक, कहीं मानदेय शिक्षक व कहीं एडहॉक शिक्षक कहा जाता है। कहने का मतलब है कि एक ही योग्यता से एक शिक्षक वेतन पूरा पाता है तथा दूसरा  अवसाद से भरा जीवन सामाजिक कुंठा, निजी जीवन  में आक्रोश प्राप्त कर रहा है। यह सब इसलिए हुआ है कि जनहित की बात करने वाले स्वहित में तब्दील हो गए हैं। सिंह ने कहा कि मेरा निजी जीवन व सामाजिक जीवन एक समान है। मैं राजनीति को सेवा के माध्यम के रूप में प्राप्त किया हूं। जनहित की समस्या उठाना ही हमारा धर्म एवं प्रयास है और रहेगा। इस अवसर पर विनीत सिंह, राकेश सिंह, अभिषेक सिंह, मुकेश कुमार, अमरेश पांडेय, शंकर सिंह, पद्माकर द्विवेदी प्रधानाचार्य तपसी इंटर कॉलेज, आशीष कुमार सिंह, संत प्रसाद मिश्र, मनोज कुमार, ओमकार नाथ शुक्ल, महेश दत्त शुक्ल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?