बहराइच, शिवपुर ब्लाक क्षेत्र नरोत्तमपुर गांव के प्रधान की वजह से त्रस्त ग्रामीण

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 27, 2019
275

बहराईच: भारत सरकार के सारे वादों को झूठा किया नरोत्तमपुर प्रधान व शिवपुर ब्लाक के वीडियो ने।सरकार की सारी योजनाओं से वंचित विकलांग महिला खा रही दर-दर की ठोकरें।

ताजा मामला जनपद बहराइच, विकासखंड शिवपुर के ग्राम पंचायत नरोत्तमपुर का है। जहां पर भारत सरकार की सारी योजनाओं का किस तरह लाभ उठाते हैं ग्रामीण।  जबकि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री का कहना है कि सबका साथ सबका विकास। लेकिन यहां का तो कार्य ही कुछ निराला है। गांव के प्रधान व ब्लॉक के वीडियो ने मिलकर त्रस्त कर दिया नरोत्तमपुर गांव के ग्रामीणों को।

नरोत्तमपुर निवासी विकलांग सुमन सोनी की सुनिए जुबानी विकलांग महिला खा रही दर-दर की ठोकरें। भारत सरकार की सारी योजनाओं से वंचित है यह विकलांग महिला। शिवपुर ब्लाक के वीडियो व ग्राम प्रधान नहीं दे रहे ध्यान। विकलांग महिला  सुमन सोनी ने बताया कि हमारे 6 बच्चो को लेकर 8 लोगों का है हमारा परिवार। लेकिन ना राशन कार्ड, ना शौचालय, ना आवास, ना घर, ना खेत बताइए कैसे विकलांग महिला करें अपने बच्चों का गुजारा। क्या यही है भारत सरकार का वादा सबका साथ सबका विकास।

देखिए विकलांग महिला किस तरह अपने 8 लोगों के परिवार को लेकर टूटी फूटी झोपड़ी में कर रही अपना जीवन यापन। स्वच्छ भारत अभियान को छोड़ो। यहां पर पूरे गांव को ही खंडहर में तब्दील कर दिया ग्राम प्रधान व शिवपुर ब्लॉक के वीडियो ने। अब देखना यह है कि बहराइच के जिला अधिकारी शंभू कुमार की तरफ से ग्राम प्रधान व शिवपुर ब्लाक के वीडियो पर क्या होती है कारवाही।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?