माँ एवं भाभी को मारने वाला बेटा गिरफ्तार

By: Izhar
May 02, 2018
378

बांसी। थाना खेसरहा क्षेत्र अंतर्गत कुर्थीया निवासी एक युवक द्वारा अपनी मां और भाभी को डंडे से मारकर घायल कर देने वाला युवक बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया । ग्राम कुर्तियां निवासी कन्हैया 29 अप्रैल को बिना किसी कारण के अपनी माँ सुशीला देवी व भाभी शीला देवी को मारकर घायल कर दिया था। इस सम्बन्ध में कन्हैया के भाई की तहरीर पर थाना खेसरहा मे एनसीआर संख्या 56/18 धारा 323 आईपीसी पंजीकृत हुआ था। आरोपी को 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय एसडीएम बांसी के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी कन्हैया को 14 दिवस के लिए जिला जेल भेजा गया ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?