बहराइच कलश यात्रा में मंत्रमुग्ध हुए भक्त सैकड़ों महिलाओं ने भरा कलश करेंगी पूजा अर्चना

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 18, 2019
329


बहराईच: हजारों की संख्या में महिला व पुरुष भक्त नाचते गाते ऐतिहासिक राजा बौंडी स्थित राम घाट सिलौटा घाघरा नदी में भरा कलश।

बहराइच, फखरपुर, रविवार को बौंडी थाना क्षेत्र के बिसवां गांव से बौंडी के घाघरा नदी स्थित रामघाट तक कलश यात्रा निकली। भव्य कलश यात्रा पर भक्तों ने पुष्प वर्षा की। मुख्य यजमान कीर्तन प्रसाद मिश्र ने बताया कि सोमवार से पंडित भुवनदत्त अवस्थी द्वारा श्री महारूद्र यज्ञ व कथा व्यास पंडित अवध बिहारी जी महाराज जानकी वर भवन मंदिर ऋण मोचन घाट अयोध्या धाम द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा। कथा प्रतिदिन शाम सात बजे से प्रभु इच्छा तक होगी। कलश यात्रा में एसओ बौंडी ब्रह्मानंद सिंह, एसआई विपिन सिंह, सिंह, प्रधान नौबस्ता राजू शुक्ला, आंजनेय बाजपेई, सुखनंदन मिश्रा, आदर्श अवस्थी समेत अन्य भक्तगण मौजूद रहे।

विसवां जैतापुर सेमगढ़ा, धर्मापुर, सांईगांव, महरापुरवा, ऐतिहासिक राजा बौंडी होते हुए बौंडी रामघाट तक पहुंची। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की। मनमोहक भजनों पर श्रद्धालु थिरकने को मजबूर हो गए।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?