पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर कर यातायात जागरूकता रैली को रवाना

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 16, 2019
415


ग़ाज़ीपुर: यातायात नवंबर माह के 16वें दिन  पुलिस अधीक्षक डाक्टर अरविंद चतुर्वेदी  यातायात प्रभारी सुधीर त्रिपाठीऔर एनसीसी  कमाडेंट आफिसर सुगंध शर्मा द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। आज दोपहर पुलिस अधीक्ष कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी रैली लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के मकसद से निकाली गई। इस मौके पर रैली में शामिल लोगों ने बताया कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। नशे की हालत में वाहन कतई न चलाएं। वाहन सीमित गति एवं निर्धारित लेन में ही चलाएं और संकेत न मिलने तक वाहन को ओवरटेक करने की गलती कतई न करें। उन्होंने मोड़ पर हार्न अवश्य बजाने, रात में डिपर का प्रयोग करने और कार चलाते समय हाथ बाहर न निकालने, वाहन का ब्रेक एवं टायर में हवा की नियमित जांच कराते रहने की भी सलाह दी। विद्यालयों के सामने वाहन धीमा चलाये।वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करे।चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें।इस रैली में बहुत से लोग शामिल थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?