प्लास्टिक में लिपटी 35 वर्षीय युवक की लाश ..

By: Izhar
May 02, 2018
361

गोरखपुर | चिलुआताल थाने के शेरपुर चमराह गाव के पास बुद्धवार की सुबह प्लास्टिक में लिपटी 35 वर्षिय अग्यात युवक की लास मिली है । शव के पास एक बाईक भी खड़ी है जिस पर पर प्रेस लिखा हुआ है वैसे तो युवक हत्या की आसंका ब्यक्त की जा रही है । मौके पर पहुची पुलिस जांच में जुटी… पुलिस प्रशासन के द्वारा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है और मौके पर पहुंची स्थिति का जायजा लिया जा रहा है..


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?