सौहार्दपूर्ण माहौल से प्रशासन ने ली राहत की सांस

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 11, 2019
291

By: नवनीत मिश्र,

उत्तर प्रदेश: संत कबीर नगर शुक्रवार की देर शाम अयोध्या मामले में निर्णय आने के समाचार आने के बाद लोगों में बढ़ी  उत्सुकता निर्णय आने के बाद समाप्त हो गई और पूरे जिले में माहौल अमन चैन और सौहार्दपूर्ण बना है। जिसके कारण अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

ज्ञात हो कि शुक्रवार की देर शाम विभिन्न सूचना संचार माध्यमों से शनिवार को सुबह श्री राम मंदिर पर आने वाले निर्णय को देखते हुए जिले में अमन और चैन बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन जुट गया था। शुक्रवार की देर  रात से ही अयोध्या की ओर जाने वाले सभी रास्तों की मेरी सेटिंग करा कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी थी लेकिन निर्णय आने के बाद धीरे धीरे सुबह तक मामला पूरी तरह शांत हो गया यहां तक कि कई जगह बैरिकेडिंग हटा भी दी गई है।परंतु पुलिस प्रशासन एहतियातन चौकसी बरत रहा है और अच्छा अधिकारी लगातार जायजा ले रहे हैं।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?