बहराइच नरोत्तम पुर सालों से दौड़ रहा गरीब नहीं मिली आवास

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 08, 2019
376

गरीब परिवार के भविष्य से कर रहे खिलवाड़ नरोत्तमपुर प्रधान

बहराइच: , विकासखंड शिवपुर, के ग्राम पंचायत नरोत्तमपुर का है जहां पर प्रधानमंत्री आवास पाने का पात्र व्यक्ति कई सालों से लगा रहा अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर लगानेपर अभी तक  आवासनहीं मिला ।  यहां तक कि मुख्यमंत्री के आदेश पर भी प्रधान व सेक्रेटरी नहीं किया गरीब परिवार पर कोई कार्य सत्ता का अभाव दिखाते हुए बता रहा कि सपाई हैं हम नहीं करेंगे भाजपाइयों का कोई नहीं करेगे काम।जब ऐसे ही चलता रहेगा सपाई प्रधान का कार्य तो कहां से भाजपा के सारे वादे होंगे पूरे आखिर बहराइच के जिला अधिकारी क्यों नहीं कर रहे सपाई प्रधान के ऊपर कोई कार्यवाही।

नरोत्तमपुर निवासी भगौती प्रसाद पुत्र पुत्तीलाल ने बताया कि आवास की सूची में मेरा नाम 261 नंबर पर दर्ज था जो कि प्रधान ने मेरा नाम काट कर दूसरे व्यक्ति को मेरे नाम पर दी आवास इस संबंध में भगौती प्रसाद नरोत्तमपुर निवासी ने शिवपुर विकासखंड के अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, महसी तहसीलदार, महसी एसडीएम, बहराइच परियोजना अधिकारी, बहराइच जिला अधिकारी, बहराइच सीडियों, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री, को दिया लिखित पत्र सालों से चक्कर काटता रहा गरीब परिवार बड़ी मशक्कत से उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री का हुआ आदेश लिखित आदेश की गरीब को दिया जाए आवास लेकिन यहां तो ग्राम प्रधान, सिक्रेटरी, व शिवपुर वीडियो मुख्यमंत्री के भी आदेश की धज्जियां उड़ा रहे सरेआम मुख्यमंत्री के आदेश पर भी गरीब परिवार को नहीं मिला आवास व शौचालय आखिर क्यों। 

भगौती प्रसाद ने बताया कि जब भी प्रधान व सेक्रेटरी वीडियो से कहा जाता है कि मेरे आवास का पैसा खाते में दीजिए प्रधान का एक ही कहना है कि जाइए अपने भाजपा सरकार से लीजिए आवास आखिर क्यो नरोत्तमपुर प्रधान महसी के जनप्रतिनिधि की छवि धूमिल करने में जुटे। नरोत्तमपुर के ग्रामीणों की आंखें डटी हुई सिर्फ महसी के जनप्रतिनिधि पर की महसी के जनप्रतिनिधि ही दिला पाएंगे न्याय और इस दबंग प्रधान से दिलाएंगे छुटकारा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?