उप जिलाधिकारी को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 05, 2019
1107

by: संदीप शर्मा

सेवराई;  किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने समाधान दिवस पर उप जिलाधिकारी को पत्र सौंपते हुए खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई ना होने की दशा में लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन की दी चेतावनी। बीते दिनों किसान नेता भानु प्रताप सिंह शिक्षा क्षेत्र भदौरा के खंड विकास अधिकारी सुदामा राम पर आरोप लगाते हुए शिक्षकों से धन उगाही सहित अनियमितता की शिकायत करते हुए उप जिलाधिकारी को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की थी। संतोषजनक कार्रवाई ना होने के कारण मंगलवार को उन्होंने समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपते हुए खंड विकास अधिकारी सुदामा राम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दिए गए पत्रक में बताया कि तहसीलदार अजीत कुमार सिंह द्वारा उन्हें अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए कार्यालय के बाहर निकल जाने के लिए कहा गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर संबंधित अधिकारियों पर कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं होती है तो तहसील मुख्यालय पर लोकतांत्रिक तरीके से कुछ भी करने को बाध्य होऊंगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?