जाम के झाम से को गाजीपुर की कई सड़कें कराह उठीं

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 30, 2018
383

गाजीपुर-जाम के झाम से सोमवार को गाजीपुर की कई सड़कें कराह उठीं। गाजीपुर- जमांनिया मार्ग, टारीघाट-बारा मार्ग, कठवामोड-मुहम्मदाबाद' मार्ग, कठवामोड-कासिमाबाद मार्ग, गाजीपुर- जंगीपुर मार्ग की हालत काफी खस्ता थी ।इसमेंबड़ों की जो हालत थी वह तो थी ही बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था तो वहीं बीमार लोगों की हालत और खराब हो गई। इस जाम में कम से कम आधा दर्जन दुल्हे-दुल्हन भी फंस हुए थे। सुबह ही एनएच-29 पर देवकठियां से लेकर गाजीपुर तक छह किमी लंबा जाम लग गया। बारिश के चलते खराब हुई सड़क की पटरियां लोगों की और मुसीबत बढ़ा रही थीं। जाम छूटता न देख सार्वजनिक वाहनों में सवार लोग उतर गए और पैदल ही गंतव्य के लिए प्रस्थान कर दिए। जागरण प्रतिनिधि ने जाम में फंसे कुछ लोगों से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने अपना दर्द साझा किया। जाम के कारण पैदल ही परिवार के साथ गाजीपुर जा रहे सोनू प्रसाद ने बताया कि वह मऊ से आ रहे हैं और कई घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। लग्न के चलते विदा होकर लौट रहीं आधा दर्जन बरात भी दुल्हनों के साथ इसमें फंस गई थीं। राजेंद्र राय वाराणसी से दुल्हन लेकर मऊ जा रहे थे लेकिन वे जाम में फंस गए। बताया कि इंतजार के सिवाय दूसरा कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। दूसरी ओर अपने मरीज को लेकर हैदर अली परेशान थे। उनको मरीज को वाराणसी में भर्ती कराना और वह बहुत परेशान थे। पुलिस भी इससे अछूती नहीं थी। कैदी को लेकर बज्र वाहन से मऊ जा रहे सुदामा ने बताया कि 11 बजे कोर्ट में इस कैदी की पेशी होनी है लेकिन जाम में फंसने के बाद कब वहां पहुंचेंगे कुछ समझ में नहीं आ रहा है। यह जाम जमानिया मोड़ पर खराब हुई सड़क में वाहन के फंस जाने से लगा था। काफी देर बाद सदर एसडीएम व पुलिस के प्रयास से उक्त वाहन को निकाल कर गड्ढे को भरवाया गया तब जाकर जाम हटा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?