मुंबई: आजाद मैदान पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज किया है।

By: Izhar
Apr 30, 2018
446

पुलिस के अनुसार, 28 अप्रैल को सुबह 5:27 से 5:45 बजे के बीच चर्चगेट स्थित कर्वे मार्ग पर एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिलने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश की शिनाख्त करने की कोशिश की, जिसमें वह असफल रही। आसपास के किसी व्यक्ति ने पहचान जाहिर नहीं की। जिसकी लाश मिली, वह लकड़ी के एक स्टॉल पर सोया हुआ था। अनुमान है कि गहरी नींद में ही किसी ने उसकी हत्या कर दी। लाश के पास से एक पत्थर भी मिला है, जिसपर खून लगा हुआ था। पुलिस अधिकारी गोपाल सिंह राजपूत की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीसीपी जोन-1 ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपियों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। www.khabreaajbhi.com


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?