दिवाली से दो दिन पहले मनाया जानया जाता है धनतेरस , शाम की पूजा का ये है शुभ मुहूर्त

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 25, 2019
381


मुंबई: धनतेरस के दिन सौभाग्य और सुख की वृद्धि के लिए मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार इस दिन धनवंतरी का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को धनतेरस कहते हैं। धनतेरस की शाम परिवार की मंगलकामना के लिए यम नाम का दीपक जलाया जाता है। धनवंतरी कोइस धनतेरस कुछ खास हो,धनतेरस के दिन सीना खरीदना शुभ माना जाता कहते है की आज के दिन सोना खरीढ़ने पर लक्ष्मी माता हमेसा धन से घर भरा रहता है 


दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार होती रहे हमेशा अपार धन की बौछार ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार शुभ धनतेरस दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो, हीरे-मोती से सजा आपका ताज हो, मिट जाएं दूरियां सब आपके पास हो। 

धनतेरस को  आयुर्वेद का आचार्य भी कहा जाता है। ये देवताओं के वैद्य हैं। देव धनवंतरि को लक्ष्मी मां का भाई भी माना जाता है

कब है ख़रीददारी का मिहूर्त 


25 अक्तूबर की सुबह 9:23 बजे के बाद पूरे दिन वैधृति योग रहेगा। इसलिए कोई भी शुभ कार्य या खरीद दारी इस योग में की जा सकती है। भगवान धन्वंतरि के पूजन का समय शाम 7 बजकर 08 मिनट से रात्रि 8 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?