रतनपुरा के इस गाँव में तड़तड़ाई गोलियां

By: Izhar
Apr 30, 2018
511

मऊ। थाना हलधरपुर मेउड़ी चट्टी रतनपुरा के पास अचानक गोलियां चलने लगी। इस गोली कांड में एक व्यक्ति को गोली लग गई। जिसे गंभीर हालत वाराणसी रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि इंद्रजीत यादव पुत्र चंद्रिका यादव 24 वर्ष निवासी ताजपुर गोहटा थाना सरायलखनसी का अपनी बहन से जमीन के पैसे को लेकर के कुछ विवाद चल रहा था। अचानक उसी विवाद में तू तू मैं मैं हो गई रतनपुरा मेवड़ी चट्टी के पास एक पक्ष की तरफ से गोली चल गई। एक गोली इंद्रजीत यादव के बाएं तरफ सीने को पार करते हुए निकल गई जिसे आनन-फानन में मऊ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।हालत गंभीर देख चिकित्सक ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?