रंजिश को लेकर दबिश देकर कराया गया सम्मानित अध्यापक को निलंबित,,

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 20, 2019
289

सम्मानित अध्यापक को मिला संस्पेंशन लेटर,,


 रिपोर्ट:  मेराज अहमद 

बाहराइच: यहां होता है शिक्षा विभाग के साथ मजाक, मासूम बच्चो के भविष्य से खिलवाड़  पूरा मामला यूपी के जनपद बहराइच ब्लाक फखरपुर के सरसठ बेठौरा का है जहां पर आज ग्रामीणों ने सम्मानित अध्यापक के निलंबन होने की वजह से विद्यालय पर अध्यापक अवधेश कुमार झा के वापसी को लेकर प्रदर्शन किया अध्यापक को नाजायज फंसा कर निलंबित किया गया है हमारे गांव में ऐसा अध्यापक ना कभी आया है और ना कभी आएगा ऐसे अध्यापक को वापसी अपने गांव में लाने के लिए हम सभी अभिभावकों को कुछ भी करना पड़े हम पीछे नहीं हटेंगे और जबतक हमारे गांव में अवधेश कुमार झा नहीं आएंगे तबतक हम स्कूल नहीं खुलने देंगे वहीं दूसरी तरफ शिक्षक का कहना है कि कुछ दिनों पहले एक क्षेत्रीय ड्रेस वितरक द्वारा ड्रेस ना खरीदने पर उसका निलंबन कराया गया है. ये तस्वीरें जो आपको हम दिखा रहे हैं ओ सीधा विद्यालय की है जहां अध्यापक को वापसी अपने स्कूल में लाने को लेकर बच्चो और अभिभावकों का प्रदर्शन हमारे सहयोगी रिपोर्टर मेराज अहमद की खास रिपोर्ट


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?