UP board result 2018: ऑटो ड्राइवर के बेटे आकाश ने इंटर में किया टॉपप

By: Sarla
Apr 29, 2018
451

Up board result 2018 Up board result 2018 ऑटो ड्राइवर के बेटे ने प्रदेश में टॉपर कर पिता का नाम रौशन कर दिया है। ऑटो ड्राइवर कुलदीप के बेटे आकाश ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रदेश मे टॉप किया है। सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र के बरदरी मारकामऊ निवासी कुलदीप की गांव में आठ बीघा जमीन है। बेटे को अच्छी शिक्षा देने के लिए वह बाराबंकी शहर आए और परिवार का खर्चा चलाने के लिए किराए पर ऑटो चलाने लगे। शहर बट्टे ही काशीराम कालोनी में किराये का मकान लेकर वह रहते हैं। आकाश बोर्ड परीक्षा में कुछ कमाल करेगा यह भरोसा कुलदीप को ही नहीं साईं इंटर कॉलेज के हर एक शिक्षक और शिक्षिकाओं को था। इसका मुख्य कारण गृह परीक्षा में कुलदीप का बेहतर प्रदर्शन था। प्रदेश में कुलदीप पहले स्थान पर आया जैसे ही यह सूचना स्कूल व उसके घर को मिली सभी खुशियों से झूम उठे।कुलदीप की माँ फूल केसरी को पड़ोसियों व मोहल्ले के लोगों ने मिठाइयां खिलाई। आकाश व उसके माता पिता ने कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाओं को इसका श्रेय दिया।


Sarla

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?