UP Board result 2018: हाईस्कूल में 75.16 व इंटर में 72.43 प्रतिशत परीक्षार्थी पास,

By: Izhar
Apr 29, 2018
449

UP Board result 2018: हाईस्कूल में 75.16 व इंटर में 72.43 प्रतिशत परीक्षार्थी पास, यहां चेक करें UP Board Result 2018 UP Board Result 2018 इलाहाबाद। प्रमुख संवाददाता Updated: Sun माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के परिणाम रविवार को घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 75.16 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 72.43 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 6.02 की कमी आई है जबकि इंटरमीडिएट में 10.19 प्रतिशत कम परीक्षार्थी पास हुए हैं। हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 55 विद्यार्थियों के नाम हैं जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 42 विद्यार्थियों के नाम हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति डॉ. अवध नरेश शर्मा ने रविवार को परिणाम घोषित किए। पिछले वर्ष की तुलना में आई गिरावट 2017 में हाईस्कूल में 81.18 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 82.62 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी। 2016 के परिणाम की तुलना में 2017 में हाईस्कूल के पास प्रतिशत में 6.48 और इंटर में 5.37 की कमी आई थी। हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में गिरावट पिछले वर्ष जितनी ही है जबकि इंटर में गत वर्ष की तुलना में दोगुनी गिरावट हुई है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?