To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
ओशिवारा पुलिस ने 21 वर्षीय युबक को अपने ही प्रमी को मुंबई से गोवा ले जाकर बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।\\r\\nजानकारी के अनुसार ओशिवारा के रहने वाली 19 बर्षीय लड़की ने पुलिस को बताया कि 2 साल पहले पीड़िता लोखंडवाला स्थित एक कपड़े के दुकान में काम करती थी तभी उसकी पहचान पास के मेडिकल शॉप में काम करने वाला नबिद खान नामक 21 बर्षीय युबक से हुआ। दोनो धीरे धीरे बात करने लगे और नबिद लड़की से एक तरफ़ा प्यार करने लगा।\\r\\nइसी बीच नबिद लड़की को छाया की तरहा पीछा करने लगा। इतना ही नही अगर पीड़िता किसी से फ़ोन से बात करती थी तो नबिद उसको गली ग़लज करता था। औऱ तो और पीड़िता के दुकान में कई पुरुष कस्टमर आता हैं औऱ अगर उस कस्टमर से पीड़िता बात भी करती थी तो भी नबिद उसको फ़ोन कर डराने लगता था।\\r\\nपुलिस सूत्र का कहना हैं कि पीड़िता के पीछे नबिद घर तक आता था और न मिलने पर खुद को आत्मदाह कर जान देने का धमकी देने लगा।\\r\\n19 अप्रैल को आरोपी नबिद ने पीड़िता का मेघा मॉल के पास मिलने के लिए कहा, और बोला कि अगर नही आई तो खुद को मार दूंगा। पीड़िता डर के मारे उससे मिलने मेघा मॉल आगई। नबिद ने पीड़िता को लेकर गोवा गया। जहाँ एक होटल में दो दिन तक सॉफ्ट ड्रिंक्स में नशा मिलाकर बलातकार किया। आरोपी नबिद ने पीड़िता को होटल रूम पर बंध कर जाता था।\\r\\nजब दो दिन तक पीड़िता घर नही आई तो घरवाले ओशिवारा पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज कर दिया। मुंबई पुलिस ने नबिद और पीड़िता के मोबाइल फ़ोन को ट्रेस करने लगा। नबिद का लॉकेशन गोआ मिला। और मुंबई के पुलिस पीड़िता के भाई के साथ गोवा पहुच गया। गोवा पुलिस की मदद से पीड़ित लड़की को छुड़ाया गया और नबिद को गिरफ्तार कर लिया गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers