जनपद में अवैधशराब तस्कर गिरफ्तार

By: Naval kishor
Oct 09, 2019
323

by: संदीप शर्मा

गाज़ीपुर:  सेवराई पुलिस कप्तान द्वारा जनपद में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गहमर पुलिस ने मंगलवार की दोपहर अवैध शराब के साथ एक टेम्पो को सीज कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । जानकारी के अनुसार सेवराई चौकी इंचार्ज ओंकार नाथ तिवारी को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध देशी शराब के साथ एक टेम्पो से बिहार जा रहे हैं पुलिस ने बिना समय गवाएं भदौरा तिराहे के पास वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी । कुछ ही देर बाद एक टेंपो आता हुआ दिखाई दिया और पुलिस की जांच देखकर टेम्पो मुड़ा कर भागने लगे। पुलिस ने जब पीछा कर टेम्पो की जाँच की तो उसमें से 100 सीसी देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने टेम्पो को सीज कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान रवि कुमार पुत्र केशव प्रसाद निवासी चौसा बारे मोड़ बक्सर एवं विश्वनाथ बनवासी पुत्र शिवपूजन बनवासी ग्राम खलाफ़तपुर बक्सर बिहार के रूप में हुई। गिरफ्तार करने वाली टीम में एस आई ओमकार नाथ तिवारी, का.जुगलेश दुबे,का.पवन कुमार बिंद, का.उदय नारायण शामिल रहे।


Naval kishor

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?