तीन 3 को खोने वाली मां की हार्टअटैक से मौत की खबर

By: Izhar
Apr 28, 2018
407

तीन 3 को खोने वाली मां की हार्टअटैक से मौत की खबर ******************************* कुशीनगर हादसे में अपने 3 बच्चों को खोने वाले मिश्रौली के पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह की पत्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। वहीं, अमरजीत की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज चल रहा है। बता दें, सुबह दुदही क्रॉसिंग पर हुए हादसे में अमरजीत के तीनों ही बच्चों ने दम तोड़ दिया। बेटे संतोष, रवि और बेटी रागिनी की मौत से मां-पिता बेहाल हैं। अपने जिगर के टुकड़ों को खोने वाली मां की हालत मौत के बाद ही बिगड़ गई थी। होश में आते ही बच्चों को याद करती थी… फिर दांत बैठने लगता था और वह फिर से गश खाकर गिर जाती थी। वह जब होश में आती थी तो कहती थी ‘एतना बड़ा अन्याय हमरे साथ काहे केहिला भगवान… कौउने पाप के सजा हमका देहला… अरे राम… अब हम जी के का करिबे…। कभी वह भगवान को कोसती है तो कभी उस घड़ी को जब उसने बच्चों को स्कूल के लिए भेजा। होश आते ही बोली- हमका टाटा कहिके गा रहे तीनों लरिका.. नइखे जानत रहेन के अब कबहूं न अइहैं।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?