बगोंबा नगर में व्यापारी संघ मित्र मंडल की तरफ माता दुर्गा की प्रतिमा की गई अस्थापित

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 04, 2019
503

रिपोर्ट: सुरेन्द्र सरोज 

थाना: कलवा के बगोंबा नगर में व्यापारी संघ मित्र मंडल की तरफ से पिछले दस वर्षों से नवरात्रि का त्योंहार बड़े धूमधाम मनाई जा रही है  जिनमें सारे व्यापारियों  का एकजुट और साहयोग रहता है और दस दिनों तक माँ दुर्गा जी की पूजा अर्चना की जाती  जाती है। ब्यापारी मंडल की तरफ से पूरे इलाके को जनता  मिल कर डांडिया रास करते है ।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?