दिलदारनगर के पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 02, 2019
279

By: संदीप शर्मा

गाज़ीपुर: सेवराई तू डाल डाल तो मैं पात पात यह कहावत इस समय बिहार में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले तस्करों एवं दिलदारनगर पुलिस पर सटीक बैठ रही है ।बिहार में पूर्णतया शराबबंदी के बाद शराब तस्कर यूपी से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी कर मुनाफा कमा रहे हैं तो वहीं पुलिस भी इन तस्करों पर अपनी पैनी नजर जमाए बैठी है और आए दिन बड़े पैमाने पर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे शराब को जप्त कर रही है । सोमवार की शाम भी कुछ ऐसा ही हुआ ।दिलदारनगर प्रभारी निरीक्षक जय श्याम शुक्ल को जरिए मुखबीर सूचना मिली की एक शराब तस्कर अवैध शराब के साथ बिहार जाने के लिए ताड़ीघाट रेलवे क्रासिंग पर खड़ा है। पुलिस ने बिना समय गवाएं उस जगह पर पहुंचकर 49 पैकेट अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान धर्मराज कुमार पुत्र  नंहक पासवान, ग्राम हेतमपुर, थाना मुफ्फसिल जिला आरा भोजपुर बिहार के रूप में हुई। उक्त पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जय श्याम शुक्ल ,  एसआई सुकवेंद्र प्रसाद , का. अनिल पटेलआदि शामिल रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?