बैंक परिसर में महिला के साथ उच्चक्कागिरी, 20 हजार लेकर हुआ फरार

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 02, 2019
285

By: संदीप शर्मा

सेवराई;  गहमर क्षेत्र के यूनियन बैंक भदौरा में पैसा जमा करने आयी महिला का 20 हजार रुपये लेकर उच्चका युवक फरार। सूचना मिलने पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन में जुटी।

जानकारी अनुसार क्षेत्र के अठहठा गांव निवासी सरोज देवी पत्नी सुदामा सोमवार की सुबह करीब दस बजे यूनियन बैंक भदौरा जरूरी कार्य से पैसा जमा करने आई हुई थी। पैसा जमा करने के लिए वह काउंटर पर झोले में रखे रुपये गिनने लगी वही पास में खड़ा एक युवक को पैसा जमा करने की पर्ची भरने के लिए कहि इतने में पर्ची पर पैसा का डिटेल भरने के लिए युवक रुपये से भरा झोला ले लिया। पैसा गिनते हुए बाहर लाकर उन्हें चकमा देकर युवक फरार हो गया। युवक को फरार होने के बाद महिला जोर जोर से रोने लगी यह देख आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुचीं पुलिस द्वारा पूछे जाने पर महिला द्वारा बताया गया कि एक ब्लैक टी-शर्ट में एक युवक जमा करने के लिए लाए 20,000 रुपये लेकर फरार हो गया। बैंक प्रबंधक ज्ञान प्रकाश ने पीड़ित महिला की बात सुनते हुए बैंक में लगा सीसीटीवी को चेक किया गया और फुटेज के आधार पर कार्यवाई की जाएगी।

इस बाबत सेवराई चौकी इंचार्ज ओंकारनाथ तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर युवक की पहचान का प्रयास की जा रही है। पीड़िता के द्वारा तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?