वाराणसी में बारातियो पर हुवा हमला

By: Izhar
Apr 28, 2018
364

******************************* वाराणसी। बीएचयू के छात्रों ने गेट के पास बारातियों पर हमला बेालकर जमकर पि‍टाई की और बारात में शामिल कई गाडि़यों को तोड़फोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात बीएचयू गेट के पास बारात जा रही थी तभी बारात में शामिल एक कार का पहिया गेट के पास खड़े बीएचयू के छात्र के पैर पर चढ़ गया। जिसको लेकर छात्र और बारातियों में झड़प शुरु हो गयी। इसके बाद छात्र दाड़ते हुए हास्टल गया और अपने साथियों को घटना की जानकारी दी। आक्रोशित छात्र हास्टल से निकलकर बारातियों की जमकर पिटाई की और गाडि़यों में तोड़फोड किया। बीएचयू में बवाल की खबर से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में बीएचयू परिसर में सुरक्षाबल तैनात किये गये हैं।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?