जिलाधिकारी बाढ में फसे लोगो से मिलने पहुचे

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 21, 2019
351


बी: मोज़म्मिल खान

गाजीपुर:  जमानियां विधानसभा में आये गंगा के प्रलयकारी और वीभत्‍सकारी बाढ से दर्जनो गांव प्रभावित है। क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह ने शनिवार को कालनपूर, मथारे, ताजपुर दियरा, चितावनपटी, मतसा आदि गॉवों में एसडीएम रमेश मौर्या व वी.‍डी.ओ. के साथ दौरा किया। विधायक ने पीडि़त लोगो से वार्ता कर तत्‍काल राहत सामग्री व दवाओं तथा पशुओं के चारे के वितरण के लिए एसडीएम को निर्देश दिया।

आप को बताते चले की बाढ़ को देखते हुए  जिलाधिकारी के.बालाजी ने सदर विकास खण्ड के बयेपुर देवकली में  बाबा आश्रम के पास गंगा में बाढ के कारण फसे व्यक्तियों एवं मवेशियो को सुरक्षित स्थान पर स्थापित करने हेतु जिलाधिकारी ने अनुरोध किया कि गंगा का जलस्तर में लगातार बढोत्तरी हो रही है जिसको देखते हुए यहा रहना उचित नही है।

जिसपर बाढ से प्रभावित लोगो ने अगले दिन तक राहत शिविरो में जाने की सहमती जताई। ज्ञातव्य हो कि पिछले दिन मुख्यमंत्री अपने सम्बोधन में सख्त निर्देश दिया था कि बाढ से कोई व्यक्ति अथवा पशुओ को  हानि न होने पाये जिसको लेकर पूरी व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश भी दिया गया था। जिसको लेकर आज जिलाधिकारी ने स्वयं नाव के माध्यम से बाढ में फसे लोगो से मिलने पहुचे और उन्हे तत्काल राहत शिविर मे जाने की अपील की। मौके पर पुलिस अधीक्षक डा0 अरविन्द्र चतुर्वेदी, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?