डाँक्टर वसीम रजा मदर टेरेसा फाउंडेशन के बने प्रदेश कार्यकारिणी उत्तर प्रदेश के सदस्य

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 20, 2019
315

उत्तर प्रदेश : ग़ाज़ीपुर जिला के दिलदार नगर के रहने वाले समाज सेवी डाँक्टर वसीम रजा संस्थापक/प्रबंध निदेशक सोशल वेलफेयर ट्रस्ट संस्थापक इस्लामिया एजुकेशनल सोसायटी समाज में बढ़ चढ़ सामाजिक कार्यो में हिस्सा लेने वाले समाज में के उत्थान के लिए समाज में कई सारे मिशन पर कार्य करने वाले डाँक्टर वसीम रजा मदर टेरेसा फाउंडेशन के उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये जिसमें पुरे प्रदेश ख़ुशी माहौल डाँक्टर वसीम रजा जिसमें  इलाके के मानीनंद लोगों ने बधाई दे रहे सरवत महमूद खान साहब, मुस्लिम रजा, नसीम रजा खान, आफताब अज़हर,  चांद मुहम्मद,  आदि लोग शामिल हैं ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?