To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
परतावल। क्षेत्र के हरपुर चौक में स्थित इस्लामिया गर्ल्स इंटर कालेज में आज सुबह 8 बजे एक प्रार्थना सभा का आयोजन प्रधानाचार्य अफलाक अहमद खान की अध्यक्षता में किया गया जिस में कॉलेज के समस्त शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं छात्राओं ने भाग लिया ,इस मे कुशीनगर में मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर स्कूली वैन के टकराजाने से 13 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ,इस हिर्दयविदारक घटना पर प्रधानाचार्य ने गहरे रंजो गम का इज़हार करते हुए परवरदिगार से बच्चों की आत्मा की शांति और माता पिता तथा अन्य सम्बन्धियो के लिए सब्र की दुआ की गई साथ ही घायल बच्चो के शीघ्र ठीक होने की प्रार्थना की गई। प्रधाचार्य ने भावुक होते हुए अपने स्कूल के बच्चों के लिए अल्लाह से प्रार्थना की कभी ऐसी घटना न घटे ,इस घटना ने सब को झंझोड़ कर रख दिया है,इसी प्रकार परतावल छेत्र के तमाम स्कूल पर शोक ब्यक्ति कियो है इस अवसर पर वहिदुर्रहमान कमलेश सिंह,अकील अहमद ,बदरूज़ज़्म खान साबिर अली,खतीब खान ,शाहिदा ,सिराज परवीन रिजवानुल्लाह समेत समस्त अध्यापक उपस्थित लोग मौजूद रहे
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers