जौनपुर:ट्रक के चपेट मे आने से मोटरसाइकिल सवार महिला की दर्दनाक मौत चालक युवक की हालत भी गम्भीर

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 10, 2019
296

by: रियाजुल हक /प्रकाश चन्द्र शर्मा

जौनपुर: थाना लाईन बाजार अन्तर्गत जौनपुर आजमगढ़ मार्ग पर पचहटिया पैट्रोल पम्प के पास मोटरसाइकिल सवार दम्पत्ति की ट्रक से टक्कर लगने से महिला की मौके पर ही ट्रक से कुचलने पर दर्दनाक मौत हो गई।वही युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।जौनपुर से आजमगढ़ की तरफ जाते समय पचहटिया रामघाट से 100 मीटर दूर पेट्रोल पम्प  पर एक दम्पत्ति मोटरसाइकिल पर सवार थे।व पैट्रोल पम्प पर तेल भरवाकर जैसे ही रोड पर आये तभी जौनपुर की तरफ से तेजगति से आ रही ट्रक के चपेट में मोटरसाइकिल आ गई।जिसमे महिला की ट्रक से कुचल जाने पर घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है।और युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लाईनबाजार मौके पर पहुंच कर घायल युवक को तत्काल इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा है।उनके साथ दो छोटे छोटे बच्चे भी थे।वे मुफ्ती मोहल्ले से केराकत के रास्ते बनारस जा रहे थे।मृतका का नाम रशिदा बेगम है जबकी घायल व्यक्ति आमिर बताया जा रहा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?