कुशीनगर रेल हादसे का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी,

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 26, 2018
692

कुशीनगर में गुरुवार सुबह स्कूल बस के रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकरा जाने से 13 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं इस हादसे का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर पहुंच चुके हैं। यहां वह जिला अस्पताल जाकर घायल बच्चों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि, उत्तर प्रदेश कुशीनगर के बिशनपुरा क्षेत्र में एक स्कूल बस को मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर दुख जताते हुए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा करते हुए सभी घायलों को उचित इलाज मुहैया करवाने के लिए कहा है। साथ ही इस हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?