कुशीनगर हादसा: 13 मासूमों की मौत के बाद स्कूल का प्रिंसिपल और मैनेजर फरार - कुशीनगर

By: rajaram
Apr 26, 2018
407

कुशीनगर हादसा: 13 मासूमों की मौत के बाद स्कूल का प्रिंसिपल और मैनेजर फरार - कुशीनगर Updated: Thu, 26 Apr 2018 11:18 PM कुशीनगर हादसे में 13 बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद मानव रहित क्रॉसिंगों को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। पूर्व में भी गोरखपुर-बस्ती मंडल में मानव रहित क्रॉसिंग पर ऐसे दर्दनाक हादसे हो चुके हैं। लेकिन गुरुवार सुबह कुशीनगर में हुई दुर्घटना के लिए काफी हद तक ड्राइवर की लापरवाही भी जिम्मेदार थी। हादसे के बाद स्कूल का प्रिंसिपल और मैनेजर फरार है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि स्कूल बिना मान्यता के चलाया जा रहा था बताया जा रहा है कि जिस क्रासिंग पर यह हादसा हुआ वहां गेट मित्र तैनात था। उसने स्कूल वैन को क्रासिंग पार करने की कोशिश करते और दूसरी तरफ से ट्रेन को आते देखा तो चेतावनी देने की कोशिश भी की। गेट मित्र आवाज देता रहा लेकिन कान में हेडफोन लगाए ड्राइवर ने उसकी आवाज सुनी ही नहीं। ड्राइवर की इस लापरवाही की वजह से उसे सीवान की तरफ से आती 55075 अप ट्रेन के इतने नजदीक आ जाने का एहसास ही नहीं हुआ और देखते-देखते उसकी वैन ट्रेन से जा टकराई।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?