जौनपुर:लोन न देने पर बदमाशो ने बैंक मे कर्मचारी को बनाया बंधक,सूचना के चार घण्टे बाद पहुंची पुलिस

By: Izhar
Apr 25, 2018
425

जौनपुर/सुजानगंज यू पी सुजानंगज थाना क्षेत्र के सोनहिता बाजार में स्थित काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के फील्ड अफसर संदीप तिवारी को मंगलवार को लोन के लिए आये युवक व उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी दी। जिससे बैंक के कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। थाने में सूचना देने के बाद जब कोई नहीं पहुंचा तो एसपी से शिकायत की गयी। इस दौरान लगभग तीन घंटे तक कर्मचारी बैंक में कैद बने रहे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।  संदीप के मुताबिक प्यारेपुर गांव के एक व्यक्ति अपात्र होते हुए भी पांच लाख रुपये लोन देने के लिए दबाव बना रहा था। जब उन्होंने असमर्थता जाहिर की तो उनके साथ बैंक में अभद्रता व गाली-गलौज करते हुए बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। सरकारी काम काज में व्यवधान डाला।  इसकी शिकायत उन्होंने थानाध्यक्ष से की तो उन्होंने कहा कि वह बाहर हैं। डरे-सहमे बैंककर्मियों ने तुरंत पुलिस अधीक्षक को फोन से जानकारी दी। पुलिस के कार्य प्रणाली से क्षुब्ध बैंक कर्मियों का कहना था सूचना के बावजूद चार घंटे तक कोई भी पुलिसकर्मी बैंक पर नहीं आया।   इस सम्बंध शाखा प्रबंधक वागीश नारायण ने बताया कि हम लोग समय के बाद भी बैंक के अंदर ही बंद करके पुलिस का इंतजार करते रहे। एसपी को दोबारा सात बजे फिर फोन किया तो पुलिस साढ़े सात बजे मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?