अपराधीक घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 14, 2019
369

गाजीपुर: गाजीपुर  पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने पीजी कॉलेज के पीछे वाली रोड से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने पूवाचल के सात जनपदों मे एक दर्जन से ज्यादा अपराधीक घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार गैंग सरगना शिवम सिंह के ऊपर ₹50000 का इनाम घोषित किया था। पुलिस कप्तान डाः अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले लगभग दो माह में जनपद गाजीपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, मऊ ,देवरिया, बलिया एवं चंदौली मे लूट हत्या धमकी जैसे अपराधीक मामला था। गैंग के सरगना शिवम सिंह समेत इमरान अंसारी, नसीम अंसारी, विनीत यादव, विशाल सिंह, को गिरफ्तार किया है।उन जबकि उसके ऊपर विभिन्न जनपदों में 23अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा इमरान अंसारी के ऊपर 26, नसीम अंसारी के ऊपर 5 जबकि विनीत यादव के ऊपर 29 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो 9एमएम पिस्टल, दो 32बोर पिस्टल व एक तमंचा समेत कार व बाइक बरामद किया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?