बदमाशों ने घर में सो रहे साडी व्यवसाई को मारी गोली पुलिस जांच में जुटी

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 02, 2019
328

गाजीपुर: सैदपुर कस्बे में बेखौफ बदमाशों ने  अपने ही घर मे सो रहे साड़ी व्यवसाई की  गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।  आप को बताते चलें कि सैदपुर कस्बे मेंस्थित यूनियन बैंक के उपर वाले मकान में किराए पर रहता था। इस अपराधीक कृत्य में व्यवसाई की पत्नी को भी हल्की चोटें आई हैं। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सैदपुर कोतवाली पुलिस ने बताया  साडी व्यवसायी सुशील गुप्ता आयु 45 वर्ष बीती रात अपने घर में खाना खा कर सोए हुए थे। तभी भोर में  हेलमेट पहने हुए दो युवा बाइक सवार बदमाश उनके कमरे को खुलवा कर घर में दाखिल हुए और उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से सुशील की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल हत्या की वजह अभी मालूम नहीं हो पाया  हमलावरों की तलाश में  पुलिस जुटी गयी हैं.


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?