आज़मगढ़ में हुई युवक की हत्या

By: Izhar
Apr 23, 2018
377

गाजीपुर – खानपुर थाना क्षेत्र के सोनियापार गांव के पास रविवार की सुबह गांगी नदी में लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर खानपुर पुलिस पहुंची और छानबीन की तो घटनास्थल आजमगढ़ के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र का निकला। सूचना पर पहुंची मेहनाजपुर पुलिस शव को लेकर चली गई।सुबह ग्रामीण नदी की ओर गए तो देखा कि एक युवक का शव है। यह देख वे शोर-शराबा करने लगे तो आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। युवक की मौत कैसे हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। वैसे पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी बोलने की बात कह रही है। शव की पहचान भी नहीं हो सकी। पहचान होने पर भी मामला बहुत कुछ स्पष्ट हो जाएगा। मेहनाजपुर पुलिस पहचान के प्रयास में जुतीहै।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?