शार्ट सर्किट से करीब 2 बीघा गेहू की खड़ी फसल जलकर राख

By: Izhar
Apr 22, 2018
335

गाजीपुर   बारा बिधुत सब स्टेशन से विभिन्न गांवों में बिजली आपूर्ति के लिए हाईटेंशन तार से सप्लाई की जा रही हैं। गांव के इंटर कालेज के पास हाजी नसीर खां के खेत में रविवार को दोपहर करीब एक बजे हाईटेंशन तार के शार्ट सर्किट से चिंगारी गिर जाने के चलते खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई जिसमें करीब 2 बीघा खेत जलकर नष्ट हो गया। खेत में आग जलते देख गांव के लोगों ने खरपतवार और पानी फेंक कर घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। इंटर कालेज के पास बारा गांव निवासी नसीर खाँ सहित कई अन्य किसानों की खेत है। जिसमें गेहूं की फसल बोई गई थी बिजली आपूर्ति के लिए दौड़ाई गई जर्जर हाईटेंशन तार से शार्ट सर्किट होने से गिरी चिंगारी खेत में गिर जाने के चलते दो बीघा खेत जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर ही बिजली बिभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। मौके पर पहुंचे बारा चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह ने पीड़ित किसान को उच्चधिकारियो को जानकारी दे उचित मुआवजा दिलाने का आश्वाशन दिया। इस बाबत उप जिलाधिकारी सेवराई तहसील एस पी श्रीवास्तव ने बताया कि कानूनगो और लेखपाल को घटनास्थल पर भेजा गया है सर्वे कराकर बिजली विभाग को पत्र लिखा जाएगा और पीड़ित किसानों के लिए तत्काल मुआवजा दिलवाया जाएगा।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?