To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुंबई :गोरेगांव पूर्व, अम्बेडकर चौक के पास बच्चा गटर में गिरा, फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है, बुधवार रात 10.15 बजे का कंट्रोल कॉल था ! जानकारी के मुताबिक एक बच्चा खुले नाले में गिरकर पानी में बह गया! 2 साल का दिव्यांशु नाम बताया जा रहा है! हादसे की जानकारी मिलते ही दिंडोशी पुलिस और मनपा की टीमें मौके पर पहुंच गई, उन्होंने बच्चे की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया! हांलाकि, अभी तक बच्चे का कुछ पता नहीं चला सका है! बच्चे के नाले मे गिरने की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई घटना के तुरंत बाद ही लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी! रात भर आल-पास के सभी नाले को खोलकर दिव्यांसु की तलाश की गई, लेकिन दिव्यांशु का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है! स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस घटना के लिए पूरी तरह बीएमसी जिम्मेदार है! अगर बीएमसी खुले गटर को ढक कर रखती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता, फिलहाल तलाशी अभियान मे मनपा तथा अग्निशमन दल के कर्मचारी उस नाले से जुड़े ओशिवरा तक के नालों मे बच्चे को ढुंडने का काम कर रहे है, पर स्थानिय परिमंडल 12 के पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंग राठोड़ ने बताया कि, अभी तक बच्चे की कोई जानकारी नही मिल पाई है!
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers