To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
स्थानिक लोगों की मांग- बिजली स्ट्रीट लाइट तुरंत लगायी जाये
By :अजय उपाध्याय
मुंबई: मनपा पी/दक्षिण गोरेगाव (पु.) के आरे कालोनी स्थित रोड न.26 ,19 20 व 22 के सुनसान रोड पर मनपा पी/दक्षिण महानगर पालिका ने स्ट्रीट लाइट नहीं लगवाई हैं, जिसके कारण रात के समय यहां अंधेरा रहता है और राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगो ने स्ट्रीट लाइट के लिए कई बार महानगरपालिका से मांग कर चुके हैं, मगर अब तक सुनवाई नहीं की गई ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां अब तक कोई लाईट महानगर पालिका ने नहीं लगवाई है। ऐसे में रात के समय पूरे इलाके में अंधेरा छाया रहता है, जिस वजह से न सिर्फ चोर, बदमाशों का डर रहता है, बल्कि आने-जाने में राहगीरों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है, इस सुनसान सडक पर रात के अंधेरे मे महिलाओ का भी आना जाना लगा रहता है कभी भी उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है जबकि यह काफी बड़ा इलाका है। अभी नवरात्री का त्यौहार भी आने वाला हैं क्योकी आने वाले दिन में नवरात्र में रात के समय महिला व बच्चों का भी आना-जाना अधिक रहेगा और
लोग बताते हैं इस इलाके में स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से अंधेरा ही नजर आता है। लोगों की मांग है कि यहां स्ट्रीट लाइट लगाई जाएं। वहीं, इस बारे मे समाजसेवक आकाश मिश्रा ने बताया की अभी यहा स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं, इसिलीये वह इस विषय को सोशल मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन को लगातार अवगत करा रहे है।
उनका कहना है कि उक्त रोड पर रात को स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से सड़कों पर अंधेरा रहता है, इस दौरान चोर सक्रिय रहते हैं। क्योंकि अंधेरे के कारण उन्हें छिपने के लिए स्थान मिल जाता है। पिछले कुछ दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसलिए स्थानिक रहिवासीवासी रात के समय रोड पर जाते समय मोबाईल के टार्च की लाइट जलानी पडती हैं।
मैं उक्त खबर के माध्यम से मनपा पी/दक्षिण के सहआयुक्त व स्थानिक आमदार से मांग करता हू की उक्त विषय को गंभीरता से लेते त्वरित स्ट्रीट लाईट लगवाया जाये जिससे स्थानिक रहिवासीयो को अंधेरे से निजात मिल सके व महिलाओ के साथ कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके!
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers