फेरी व्यापारियो को बन्धक बनाकर रंगदारी के रुप मे वसूली में दो अभियुक्तगण गिरफ्तार

By: indresh
Jul 09, 2019
487

जौनपुर: चंदवक पूर्वांचल पब्लिक स्कूल मुढ़ैला पर कास्मेटिक तथा खिलौना आदि हड़हासराय बाजार थाना चौक वाराणसी से दो फेरी व्यापारी जो लगभग 40,000 रु.का सामान बेचने के लिए चन्दवक बाजार आये थे दिन मे लगभग 11 बजे के बाद दो व्यक्ति सामान खरीदने के नाम पर फेरी व्यापारियों को बन्धक बनाकर उनका पूरा सामान रख लिए तथा उनके अन्य साथी से मुक्त करने के नाम पर 20,000 रु. की मांग बन्धक बनाये व्यापारी से कराकर उनके तीसरे साथी जो वाराणसी से आकर पैसा देकर मुक्त कराने के उपरान्त उपरोक्त दोनो पीड़ित व्यापारीगण डायल 100 तथा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना के आधार पर पंजीकृत अभियो सं.195/19 धारा386/342/323/504/506 भा.द.वि. बनाम 1- सुजीत उर्फ सोनू नि. रतनूपुर बाजार चन्दवक तथा 2- रवि कुमार पाण्डेय नि.रतनूपुर बाजार चन्दवक के विरुध्द पंजीकृत कराया गया । उक्त सनसनी खेज घटना के सम्बन्ध मे अनावरण एवं गिरफ्तारी बरामदगी हेतु तत्काल दो टीमे गठित कर सम्यक प्रयास करते हुए जरिये मुखबिर आज दि.8/7/19 को थानाध्यक्ष चन्दवक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना  के आधार पर  ग्राम जमुआ रोड के पास  पीआरवी तथा  पुलिस बल के सहयोग से आवश्यक बल प्रयोग कर दो नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1- सुजीत कुमार सिंह उर्फ सोनू पुत्र स्व. प्रेमनारायण सिंह नि. बन्तरी  थाना चन्दवक जनपद जौनपुर  2- रविन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र अशोक कुमार पाण्डेय नि. वीरभानपुर  थाना चन्दवक जनपद जौनपुर जिनके द्वारा  दि.7/7/19 को वादी मुकदमा पप्पू पुत्र निसार अली नि. वार्ड नं. 3B उसहेत जनपद बदायूँ  तथा साथी अता मोहम्मद पुत्र अमीर हसन नि. थरिया थाना मिर्जापुर जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर के निशानदेही पर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लगभग 30,000 रु. का कास्मेटिक व खिलौना तथा 15,000 नकद बरामद किया गयाहै।  


indresh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?