ट्रक व बाइक की जोरदार टक्कर ट्रक मे लगी आग तीन गम्भीर रूप से घायल एक को ट्रामा सेंटर रेफर

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 05, 2019
495

सेवराई । दीलदारनगर  स्थानीय थाना  के रकसहा बाईपास पर उस वक्त हंगामा मच गया जब बाइक और ट्रक की भिड़ंत से दोनों ही वाहन धूं-धूं कर जल उठे। हादसे में जहां बाइक पूरी तरह से नष्ट हो गई तो  वहीं ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से जल गया। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।  दिलदारनगर थाना क्षेत्र के रकसहा बाईपास का है। बताया जा रहा है कि रेवतीपुर निवासी दिनेश राय, उसका भाई संजीव राय और जसीमुद्दीन एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से दिलदारनगर स्टेशन जा रहे थे। तभी रकसहा की तरफ से आ रही  ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक ट्रक के नीचे जा फंसी और घर्षण की वजह से उसमें आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग की लपटें ट्रक को भी अपनी जद में ले ली। बताया जा रहा है कि  गोरखपुर से  पशु आहार  लेकर दिलदारनगर  बाजार में जा रही थी  तभी रख सहा बाईपास के पास अनियंत्रित  बाइक  ट्रक के नीचे  आ गई  और ट्रक में  अगले सिरे पर  आग लग गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। एक्सीडेंट में घायल दिनेश राय की गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?