हेलमेट जागरूकता अभियान कैम्प का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 03, 2019
442


ग़ाज़ीपुर: मानव सड़क सुरक्षा मिशन एवं बाइकर बचाओ मुहिम हेलमेट जागरूकता अभियान के तहत सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के डायरेक्टर डॉक्टर वसीम रजा के नेतृत्व में जंगीपुर थाना के सामने कैंप लगाकर किया गया। मानव सड़क सुरक्षा मिशन  एवं बाईकर बचाओ मुहिम हेलमेट जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को जंगीपुर थाना के सामने कैंप लगाकर किया गया। जिसमें मुस्लिम रज़ा ख़ाँ ने कहा की बाइक चलाते समय हेलमेट लगाए, मोबाइल से न करें बात। संस्था के डायरेक्टर डाक्टर वसीम रज़ा ने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे।और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें,  हेलमेट न पहना मौत को दावत देना है गाड़ी को अपने कंट्रोल मे चलाये और सुरक्षित रहे, बाइक चलाते समय इयरफोन और मोबाइल का इस्तेमाल न करें, शराब पीकर गाड़ी न चलाये यातायात नियमों का पालन करे , हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नही घर वालों से दोबारा मिलने के लिए पहने । मानव सड़क सुरक्षा मिशन  एवं  बाईकर बचाओ मुहिम हेलमेट जागरूकता अभियान के कैम्प में सहयोगी के रूप में प्रभारी निरीक्षक बिरनो जय चंद्र भारती, एस एस आई अस्वनी कुमार दुबे, एस आई के पी सिंह, एस आई हवलदार खान,  एस आई विनय सिंह, एव सभी कांस्टेबल का सहयोग रहा ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?