जौनपुर:राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर हुआ गोष्ठी का आयोजन जौनपुर/मछलीशहर

By: Riyazul
May 16, 2019
319



जौनपुर: मछलीशहर  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मच्छलीशहर जौनपुर में CMO जौनपुर डॉ रामजी पांडेय के निर्देश पर राष्ट्रीय ड़ेंगू दिवस 16 मई 2019 उपलक्ष्य में चिकित्सा अधिक्षक डा मो रफीक फारूकी की अध्यक्षता मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । डेंगू बुखार मच्छरों द्वारा फैलाई जाने वाली बीमारी है। जो कि एडीज नामक मच्छर के काटने से डेंगू वायरस फैलता है। बारिश के मौसम में यह और जानलेवा हो जाता है। जानकारी के अभाव के कारण हर साल हजारों लोग इसकी चपेट में आते है। जिसके कारण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस यानी National Dengue Day 2019 के रूप में मनाने का फैसला लिया। जिससे कि डेंगू के प्रति लोगों के बीच जागरुकता लाई जा सके।
डेंगू लक्षण
नाक, मुंह, मसूड़ो या स्किन से खून निकलना, खून की या नार्मल उल्टी होना ,मल का रंग काला होना, बेवजह थकान और कमजोरी होना, अधिक पसीना आना अगर आपको डेंगू की समस्या है, तो यह लक्षण है, गंभीर पेट दर्द सांस लेने में प्रॉब्लम होना
जोड़ो और मांसपेशियों में दर्द होना,भूख कम लगना,स्किन में लाल धब्बे पड़ जाना,तेज ठंड लगकर बुखार आना
कारण
डेगू के सबसे ज़्यादा मामले बारिश के मौसम में देखने में आते है यह मच्छर दिन में काटते हैं। डेंगू मच्छर ठहरे हुए पानी में पनपते हैं, जैसे – कूलर के पानी में, रुंधे हुए नालों में और आस-पास की नालियों में। डेंगू कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को आसानी से हो जाता है
बचाव
अगर डेंगू के मरीज का प्लेटलेट्स काउंट 10,000 से ज्यादा हो तो प्लेटलेट्स ट्रांसफ्यूजन की कोई आवश्यकता नहीं होती। अनुचित प्लेटलेट्स ट्रांसफ्यूजन नुकसान कर सकता है। डेंगू के मरीजों को डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए, आराम करना चाहिए और काफी मात्रा में तरल आहार लेना चाहिए। 5 दिन से अधिक समय तक बुखार होने पर रक्त जांच ज़रूर करा लें। डेंगू से बचना है तो मच्छरों से बचें। बुखार या जोड़ों के दर्द को कम करने के लिए पैरासीटामोल ली जा सकती है, लेकिन एस्प्रिन या आईब्यूप्रोफेन नहीं लेनी चाहिए क्योंकि इससे ब्लीडिंग का खतरा हो सकता है। इसके गंभीर होने की संभावना केवल 1 प्रतिशत होती है और अगर लोगों को खतरे के संकेतों की जानकारी हो तो जान जाने से बचाई जा सकती ।
डेंगू से बचने के घरेलू उपाय 
डॉक्टर्स के अनुसार आप कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से काफी हद तक निजात पा सकते है।  मच्छरों को दूर रखने के लिए आप घर में कपूर जला सकते हैं और पूरी बॉडी पर नीम का तेल लगाकर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। किसी भी इंफेक्शन से बचने के लिए हमें बॉडी की प्रतिरक्षा प्रणाली को बूस्ट करने की जरूरत है और यह खाने में विटामिन सी की मात्रा लेने से ही संभव है। डेंगू से बचाव के लिए अधिक से अधिक मात्रा में ताज़ी पकी हरी सब्जियां, ताज़ा और सफाई से बना नींबू पानी, आंवला और भारतीय गूज़बेरी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने के लिए कमाल कर सकती हैं।”


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?