चुनाव को हल्के में नहीं लेना:ओम प्रकाश सिंह

By: Khabre Aaj Bhi
May 03, 2019
314

सेवराई: सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व सांसद अफजाल अंसारी व सपा के कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से गुरुवार को जमानिया विधानसभा के विभिन्न गांव में सरैला, कुर्रा, चित्रकोनी, ज़बूरना, मिर्चा और दिलदारनगर निरहू का पूरा सरैला चट्टी पर चुनावी जनसभा की तथा गठबंधन को अधिक से अधिक मतों से जिताने की अपील की। दिलदार नगर के निरहू का पूरा के सरैला चट्टी पर गुरुवार की देर शाम को हुए जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि चुनाव को हल्के में नहीं लेना है। क्योंकि यह चुनाव वो चुनाव है जिससे देश की तकदीर व तस्वीर बदलेगी। आप लोग इस चुनाव में नहीं चेते तो आप बर्बाद होंगे साथ ही मुल्क भी बर्बाद हो जाएगा।आप मेरे दुर्दिन के साथी हैं और पूरे शिद्दत के साथ मन बड़ा करके महा गठबंधन के प्रत्याशी को ऐतिहासिक विजय दिलाये,और इन धोखे बाजो से दूर रहना है दिलदारनगर की तरक्की दूर-दूर तक नहीं हुई है यह वह घटिया घिनौने लोग हैं जो बहरूपिया का रूप पकड़ते हैं।उन्होंने मनोज सिन्हा का पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप विकास नहीं विनाश पुरुष है, हम अपना पन की बात करेंगे हम भाईचारा की बात करेंगे, लेकिन आपको  किसी का रिश्ता किसी का अपनापन तोड़ना आता है। उनहाने कहा कि ग़ाज़ीपुर से अब तक 16 सांसद हुए हैं लेकिन कोई भी ग़ाज़ीपुर का सांसद भारत में रेल राज्यमंत्री नहीं हुआ इतना सुंदर विभाग स्वतंत्र प्रभार के साथ मिलने के बाद जो गाजीपुर रेलवे स्टेशन और कुछ अन्य काम कराकर विकास पुरुष कहे जा रहे हैं आप विकास पुरुष हो ही नही सकते। चुनाव के दौरान एक से बढ़कर एक बहुरूपिया आएंगे और अपना शगुफा छोड़ेंगे। चुनाव जीतना हारना अलग बात है लेकिन रिश्ता जिंदा रहता है। जिस दिन अफजाल अंसारी  और ओम प्रकाश सिंह  मिल गए  उसी दिन अफजाल अंसारी जीत गए थे ।सभा को संबोधित करते हुए अफजाल अंसारी ने कहाकि यह वैसी सरकार है जिस सरकार में साधु, संत, सन्यासी भी अनशन पर बैठ रहे हैं। यह लोग गरीबों के हक मारने वाले लोग हैं विकास करने वाले लोग नहीं हैं।यह मनुवाद पर आधारित सोच के तहत संविधान बनाना चाहते हैं।प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि मैं चौकीदार हूं और चौकन्ना हूं। तो मैं पूछना चाहता हूं कि आप कैसे चौकीदार हैं कि देश के विभिन्न बैंकों से गुजराती हजारों करोड़ रुपए लेकर भाग गए हमें आपके चौकीदारी पर संदेह है चौकीदार को बदलने की जरूरत है विकास के नाम पर केवल जुमले बाजी की जा रही है। जिले का एक तिहाई हिस्सा जो गंगा इस पार है बस से जिला मुख्यालय तक कि सफर नही कर सकता। क्योकि हमीद सेतु धंस गया है पांच साल के मोदी सरकार, पांच साल के मंत्री जी अभी तक जमानिया धर्ममपुर गंगा पुल का एप्रोच का टेंडर पास होने के वावजूद टेंडर निरस्त कर अपने चहेते ठेकेदार को टेंडर देने के आस में अधर में लटका दिया गया। जिसे अभी तक पूरा नही कराया गया। भाजपा के पूर्ण बहुमत की सरकार होने के वावजूद गाजीपुर और आसपास के जिले के गंगा पुल का टूटने के बाद उसे नही बनवाया गया।उन्होंने लोगो से जुमले बाजी के झांसे में न आते हुए महागठबंधन के पक्ष में वोट देकर रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सपा रणजीत यादव, ,बसपा विधानसभा अध्यक्ष अमरेंद्र भारती, विजय यादव प्रधान फुली, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय यादव, नसन खान, सरफराज खान, मंगरु यादव,ग्राम प्रधान निरहू का पूरा पप्पू यादव,, हवलदार यादव, बलिराम यादव, अबू बकर खान, तौकीर खान, शहरयार खान सभासद, मेराज खान सभासद ,आदि सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?