चिकन पॉक्स से बचना है तो साफ- सफाई का ध्यान रखना

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 09, 2019
366

ग़ाज़ीपुर: गर्मी का मौसम आते ही कई तरह की बीमारियां फैलने लगती है। इन्हीं  में से एक चिकनपॉक्स भी जनपद में अपने पाँव फैला रहा है। इसलिए स्वयं के  साथ अपने एवं घर के आसपास साफ-सफाई का माहौल रखना बेहद जरूरी है।  वर्तमान में सदर ब ब्लॉक के चौकिया गांव और करंडा ब्लॉक के सलारपुर गोसन्देपुर में यह रोग फैला हुआ है। इसकी जानकारी पर प्राप्त होते ही मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जी. सी. मौर्य के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम जिसमें एक डॉक्टर, दो हेल्थ इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, बीपीएम, हेल्थ सुपरवाइजर, को प्रभावित इलाकों में भेजा गया।  वहां पीड़ित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान इनमें से अधिकतर 7 वर्ष से 18 वर्ष के लोगों में चिकनपॉक्स के लक्षण देखे गए।  इसके बाद सभी को दवा का मुहैया कराई गयी। अब उन इलाकों में हालात काबू पर हैं।  सीएमओ ने बताया कि चिकनपॉक्स एक संक्रमक रोग है जो किसी ग्रसित मरीज से एक स्वस्थ आदमी में फैलता है। इसके  लक्षण दिखने पर तुरंत ही किसी नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में इसकी जांच कराएं और डॉक्टर या विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार ही किसी भी प्रकार की दवाई का सेवन करें।  उन्होने झाड़-फूँक से बचने सलाह दी  है। उन्होने बताया कि यह रोग अधिकतर 7 से 18 साल की उम्र के लोगों में अधिक होता है और अधिकतर गर्मी के दिनों में ही होता है।चिकनपॉक्स के लक्षण रोगी को तेज़ बुखार आना  भूख न लगना और उल्टी होना , सिरदर्द, बेचैनी तीसरे या चौथे दिन शरीर पर लाल-लाल निशान दिखाई देते हैं यह निशान सबसे पहले माथा, गर्दन, छाती आदि में दिखते हैं। बाद में पूरे शरीर में फ़ैल जाते हैं ज्यादा गंभीर होने पर नाक, आँख, जीभ आदि जगहों में लाल-लाल निशान निकलकर छालों की तरह हो जाते हैं। धीरे-धीरे और अधिक बुखार होने लगता है। बचाव और सावधानियां - आँखों की सफाई और रक्षा का पूरा ध्यान देना चाहिए। मुंह को मास्क लगाना, नीम के पत्तों को चारपाई पर बिछाना चाहिए तथा नीम की टहनी से मक्खी हटाना चाहिए। नीम के पानी से नहाएँ, लाल निशानों को न खुजलायें और पानी अधिक से अधिक पीते रहें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?