चुनाव का महासंग्राम का शंखनाद, चुनाव आयोग का बजा बिगुल: आचार संहिता लागू लगा धारा 144

By: Naval kishor
Mar 10, 2019
507

मुंबई:लोकसभा चुनाव11अप्रेल से 7 चरणों मे और परिणाम 23 मई होगा,, महाराष्ट्र मे 4 चरणों मे मतदान की तारीख तय की गई है पूरे भारत मे 15 करोड़ नये नवुवक मतदान करेंगे,100 करोड़ के लगभग मतदाता, 17 वीं लोकसभा चुनाव मे हिस्सा चुनाव होंगे।पहला चरण 11 अप्रैल,दूसरा चरण 18 अप्रेल, तीसरा चरण 23 अप्रेल, चौथा चरण 29 अप्रेल,पाचवा चरण 6 मई, छठवा12 मई, एवंम  सतवा चरण 19 मई 23 मई को होगा मतगणना आपको बता दूँ की भारत के चुनाव आयोग ने पत्रकार परिषद कर किया चुनाव की तारीख की घोषणा। आज 5 बजे शाम पूरे भारत मे आदर्श आचर संहिता लागू हो गया है। और धारा 144 लागू कर दिया गया है जिससे भारत मे जहां मतदान है वहाँ सभी सुरक्षाबलों को आदेश दे दिया गया है की 5 आदमी से ज्यादा एक जगह पर इकट्ठा नहीं हो सकते मतदान के दौरान देश की सुरक्षा चाकचौबंद रहेगी,सुरक्षा बल की देश के कोने-कोने पर नज़र रहेगी।जिससे भी देश मे शांति पूर्वक मतदान हो सके,उम्मीदवारों का नामांकन 26 मार्च अंतिम दिन रहेगा, नामांकन की जांच 27 मार्च,को होगी नामांकन वापसी 29 मार्च तक हो सकेगा,आचार संहिता शादी एवं: मंगल कार्यक्रम पर लागू नहीं रहेगी। पूरे भारत10 लाख मतदान केंद्र होंगे।  


Naval kishor

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?